नई दिल्ली । साल की सबसे दमदार कॉमेडी फिल्में कॉमेडी फिल्मों की अपनी फैन फॉलोइंग है। जिंदगी की इस हॉचपॉच में ये फिल्में आपके दिमाग को सुकून देती हैं और कुछ पल खुशी के बिताकर आप हल्का महसूस करते हैं। इस साल ढेरों कॉमेडी फिल्मों थिएटर्स और ओटीटी पर रिलीज हुई हैं चलिए जानते हैं उन कुछ फिल्मों के बारे में जिनकी आईएमडीबी रेटिंग सबसे ज्यादा रही।
घिचपिच
अगस्त 2025 में रिलीज हुई फिल्म घिचपिचभारतीय मिडिल क्लास पिताओं और उनके बच्चों के साथ उनकी ट्यूनिंग के बारे में कहानी सुनाती है। इस फिल्म कीआईएमडीबी रेटिंग 8.5 रही थी।
टूरिस्ट फैमिली
अप्रैल 2025 में आई फिल्म टूरिस्ट फैमिलीकम बजट में बनी एक ऐसी फिल्म थी जिसने कलेक्शन के मामले में कमाल कर दिया था। कहानी श्रीलंका में कोविड के बाद रोजगार के लिए भारत आए एक परिवार की है। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 8.2 रही थी।
दे दे प्यार दे 2
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म दे दे प्यार दे 2को सिनेमाघरों में खूब प्यार मिला। पिछले दिनों ही रिलीज हुई इस फिल्म कीआईएमडीबी रेटिंग 8.5 रही थी।
जॉली एलएलबी 3
फिल्म जॉली एलएलबी 3भी इस साल रिलीज हुई सबसे हाईआईएमडीबी रेटिंग वाली फिल्मों में गिनी जाती है। दो वकीलों की मजेदार टक्कर वाली इस फिल्म कीआईएमडीबी रेटिंग 6.8 रही थी।
थामा
आयुष्मान खुराना और आर माधवन की फिल्म थामाका नाम भी लिस्ट में शामिल है। इसकी आईएमडीबी पर रेटिंग 6.4 है। फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ ढेर सारा हॉरर भी शामिल किया गया है।
धूम धाम
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म धूम धामने भी कमाल कर दिया। एक नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की इस मजेदार कॉमेडी में हंसी भी है और रोमांच भी फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.4 रही थी।
सितारे जमीन पर
आमिर खान की लंबे वक्त बाद कोई सुपरहिट फिल्म आई। सीक्वल फिल्म सितारे जमीन पर कोआईएमडीबी पर 6.9 रेटिंग मिली।
